top of page

CBI-ED की 42 जगहों पर छापेमारी बिहार में राजद के फाइनेंसर समेत 6 नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी.

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 24 अग॰ 2022
  • 2 मिनट पठन

बिहार में लालू के करीबी एमएलसी सुनील सिंह सीबीआई की कार्रवाई पर भड़क गए थे.

सीबीआई और ईडी की टीमें बुधवार को देश में 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. सीबीआई की टीमों ने बिहार में राजद के 5 नेताओं समेत 25 घरों पर छापेमारी की. इनमें राज्यसभा के दो सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबू दोजाना भी शामिल हैं। टीम गुरुग्राम के एक मॉल में भी पहुंच गई है, जो तेजस्वी यादव का है। दोजाना की कंपनी इसे बना रही है।


ree

इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर पर भी छापेमारी की गई है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले राजद ने इन छापों को जवाबी कार्रवाई करार दिया है.


वहीं ईडी ने खनन घोटाले में कार्रवाई की है. झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों की जांच कर रही है.


लालू के करीबी दोस्तों पर ईडी का छापा

सीबीआई की टीम सुबह आठ बजे अबु दोजाना, राजद के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राजद कोषाध्यक्ष व एमएलसी सुनील सिंह के घर पहुंची. छापेमारी के दौरान सुनील सिंह अपने घर की बालकनी में नजर आए। सुनील और उनकी पत्नी ने छापेमारी को जवाबी कार्रवाई बताया है। सुनील सिंह ने कहा कि मुझे बाहर निकाल कर अपने घर में घुसा दिया गया है. दूसरी ओर, अबू दोजाना के ठिकाने की अभी भी जांच की जा रही है। मॉल का निर्माण दोजाना की कंपनी कर रही है, जिसके मालिक तेजस्वी यादव बताए जा रहे हैं।


छापेमारी पर भड़के लालू के परिवार

फ्लोर टेस्ट के पहले ही नीचता पर आ गई है। अपने पोसुआ (पालूत जानवर) को डराने के लिए भेजा है। राबड़ी देवी ने कहा कि हम चुप बैठने वाले लोगों में से नहीं हैं। तेजस्वी यादव बोले- सौ सुनार की, एक लोहार की।


3 महीने पहले सीबीआई ने दर्ज की थी प्राथमिकी

सीबीआई ने तीन महीने पहले दर्ज किया था मामला इसके बाद राबड़ी स्थित आवास पर छापा मारा गया। इसमें तेजस्वी यादव के कमरे से कई दस्तावेज निकलने की बात कही गई. इस छापेमारी के बाद ही लालू यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले भोला यादव को गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई की यह कार्रवाई भोला यादव से पूछताछ के बाद शुरू की जा रही है.

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page