top of page

FOOD RECIPE : घर पे बनाये दिल्ली के मशहूर राम लड्डू, ये है स्वादिष्ट रामलड्डू बनाने की विधि

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 7 अक्टू॰ 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

दिल्ली की गलियों में मिलने वाले स्ट्रीट फूड में राम लड्डू चाट भी काफी प्रसिद्ध है। यह एक ऐसा लड्डू है जो मीठा नहीं बल्कि नमकीन और चटपटा है। दो-तीन दालों से तैयार किए गए इन पकौड़ों पर जब मूली, हरी चटनी और नींबू डालकर खाएंगे तोयकीन मानिए आप चटकारा लेने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।


क्या चाहिए... मूंग दाल- 1 कप, चना दाल- 1/4 कप, उड़द दाल- 1/4 कप, हरी मिर्च- 4, अदरक- 1 इंच टुकड़ा, हींग- 1 चुटकी, नमक- 3/4 छोटा चम्मच, तेल तलने के लिए, मूली- 1 किसी हुई


चटनी के लिए : हरा धनिया- 1/2 कप कटा हुआ, पुदीना- 1/2 कप कटा हुआ, मूली पत्ते- 1/4 कप कटे हुए, जीरा- 1/2 छोटाचम्मच, नमक और नींबू का रस- स्वादानुसार।


ऐसे बनाएं...

तीनों दालों को 2-3 घंटे के लिए भिगोकर पानी निथार लें। दाल, एक हरी मिर्च और अदरक को पानी के साथ दरदरा पीसकरबोल में निकाल लें और हल्का होने तक फें टे। इसमें नमक और हींग मिलाएं । गर्म तेल में मिश्रण को उंगलियों से (मंगोड़ी कीतरह) डालकर धीमी मध्यम आंच पर तलें। अब हरी मिर्च में चीरा लगाएं और दाल में लपेटकर तल लें


ऐसे परोसें- मूली और उसके पत्तों को मिलाएं । चटनी की सामग्री मिलाकर बारीक पीस लें। अब एक बोल में पहले मूली केलच्छे फै लाएं । उस पर राम लड्डू रखें और चटनी फै लाकर लच्छे डालें और मिर्च पकौड़ा रखकर परोसें



(SOURCE: BHASKAR)

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page