top of page

GADDAR 2: जब Ameesha Patel और Sunny Deol को लेकर फैंस के बीच मचा गदर, लाठी चलाने को तैयार हुए फैंस

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 28 जुल॰ 2023
  • 3 मिनट पठन


'गदर 2' की रिलीज को कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट ने कई कहानियां साझा की। इस दौरान अमीषा पटेल ने बताया कि वो और सनी देओल एक बार फैंस के बीच कैसे फंसे थे।

'गदर 2' की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को देखने के लिए फैंस की बेकरारी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। सनी देओल और अमीशा से जुड़ी हर अपडेट को फैंस बड़े चाव से देख रहे हैं। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर धामकेदार अंदाज में रिलीज किया गया। सनी और अमीषा की दमदार जोड़ी एक साथ नजर आई। इस दौरान फिल्म की लीड अमीषा खबरों में बनी हुईं है। उनके बयान लोगों के बीच बज क्रियेट किए हुए हैं। अब एक्ट्रेस ने एक और खुलासा किया और उस घटना जिक्र किया, जब उनकी वैन पर पथराव हुआ था।


पत्थर फेंकने को तैयार थे लोग

ट्रेलर रिलीज के दौरान अमीषा पटेल ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि फिल्म 'गदर' की रिलीज के 22 साल बाद भी लोगों के बीच इतना उत्साह होगा। उन्होंने इस दौरान बताया कि एक बार फैंस का ऐसा जमावड़ा लगा कि शूटिंग रोकनी पड़ी, क्योंकि मौजूद लोगों का कहना था कि वो फिल्म की लीड एक्ट्रेस को देखना चाहते हैं। वो इस घटना का जिक्र करते हुए कहती हैं, 'शूट कर रहे थे और बहुत खूबसूरत सेट अप था पूरा। बहुत मेहनत से हमारे कोरियोग्राफर और अनिल शर्मा ने सब शॉट लगाए थे। इतनी मेहनत की गई थी और रात की शूटिंग थी। ऐसा बिल्कुल नहीं था कि हम दिन में शूट कर रहे थे। एकदम से बहुत भीड़ आ गई और कहने लगी की शूटिंग नहीं होने देंगे। हम मेकअप वैन में थे और लगातार वैन पर खट-खट हो रही थी। अनिल जी ने कहा बाहर आकर हाथ वेव कर दीजिए, एक बार मिलकर होटल निकल जाओ, वरना ये लोग नहीं मानेंगे।'


सनी देओल के साथ भी हुआ था ऐसा ऐसा ही सनी देओल के साथ भी हुआ। अमीषा बताती हैं, 'ऐसा ही एक मामला अमृतसर में हुआ। उनको पता चला की सनी देओल आ रहे हैं तो वहां लाठी हुआ थे। अगली फ्लाइट पकड़कर उनको वापस जाना पड़ा गदर ने अंडर प्रोडक्शन भी बहुत गदर मचाई है।'


11 अगस्त को रिलीज होगी 'गदर 2' बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। सनी अपनी आगामी फिल्म के प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर पहुंचे थे। फिल्म 'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह नई फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। इस फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी। साथ ही सनी और अमीशा की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।


'गदर' फिल्म की कहानी

'गदर' की बात करें तो यह फिल्म भारत पाकिस्तान बंटवारे और हिंदुस्तान की आजादी से समय की कहानी है। जिसमें दो अलग-अलग धर्म के पति-पत्नी तारा सिंह और सकीना बंटवारे में जुदा हो जाते हैं। जिसके बाद तारा सिंह अपने बेटे को लेकर पाकिस्तान अपनी पत्नी को लेने जाता है और मोहब्बत की ताकत से पूरे पाकिस्तान को हिला डालता है। फिल्म मेकर्स ने 'गदर 2' की रिलीज से पहले फैंस को 'गदर' दिखाकर ये पूरी कहानी दोबारा याद दिला दी है, ताकि वो आगे की कहानी से रिलेट कर सकें।




SOURCE:INDIATV.COM


Comments


bottom of page