Jio ने किया जबरदस्त मुनाफा, एक महीने में जोड़े 42 लाख नए ग्राहक; जानिए दूसरों का हाल
- वीरेंद्र सक्सेना
- 18 अग॰ 2022
- 1 मिनट पठन
जून महीने में देश में टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या मामूली बढ़कर 117.29 करोड़ हो गई। इस दौरान रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े।

रिलायंस जियो ने जून 2022 में जबरदस्त मुनाफा कमाया है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जून महीने में जियो के नेटवर्क में 42 लाख यानी 42 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं। नए ग्राहक जोड़ने के मामले में एयरटेल दूसरे नंबर पर रही है। एयरटेल ने जून में 7,93,132 नए ग्राहक जोड़े। इस दौरान एमटीएनएल, बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया को नुकसान हुआ है।
जून महीने में देश में टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या मामूली बढ़कर 117.29 करोड़ हो गई। इस दौरान रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मई 2022 में सब्सक्राइबर्स की संख्या 117.07 करोड़ थी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक रिपोर्ट में कहा कि देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या जून 2022 में 0.19 प्रतिशत बढ़कर 1,17.29 करोड़ हो गई, जो मई 2022 में 117.07 करोड़ थी।
वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या जून में बढ़कर 114.73 मिलियन हो गई, जो मई में 114.55 मिलियन थी। Reliance Jio के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 413 मिलियन हो गई है। कंपनी ने 42.23 लाख नए ग्राहक जोड़े। वहीं, भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 7.92 लाख बढ़कर 36.29 करोड़ हो गई।
वहीं वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। समीक्षाधीन माह में इसके ग्राहकों की संख्या 18 लाख घटकर 25.66 करोड़ रही। इस अवधि के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बीएसएनएल और एमटीएनएल ने क्रमशः 13.27 लाख और 3,038 वायरलेस ग्राहकों को खो दिया। (इनपुट भाषा)




टिप्पणियां