Navratri 2022: नवरात्रि के चौथे दिन करते हैं मां कूष्मांडा की पूजा, जानें नाम का अर्थ और आरती
- वीरेंद्र सक्सेना
- 28 सित॰ 2022
- 2 मिनट पठन

Navratri 2022 day 4th Maa Kushmanda: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा करने का विधान है. मां कूष्मांडा की आठ भुजाएं हैं, इसलिए इनको अष्टभुजा देवी भी कहते हैं.
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा करने काविधान है. इस दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप की पूजा की जाती है. मां कूष्मांडा की आठ भुजाएं हैं, इसलिए इनकोअष्टभुजा देवी भी कहते हैं. ये अपनी आठ भुजाओं में चक्र, गदा, धनुष, बाण, अमृत कलश, कमल और कमंडलधारण करती हैं. मां कूष्मांडा का वाहन सिंह है, जो साहस और निर्भय का प्रतीक है. ये देवी अपने एक हाथ में जप की माला भी धारण करती हैं. मां कूष्मांडा के नाम का अर्थ कुम्हड़ा है. इसे संस्कृत मेंकूष्मांडा कहते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डाॅ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं मां कूष्मांडा की कथा.
मां कूष्मांडा के नाम का अर्थ कूष्मांडा का अर्थ कुम्हड़े से भी है. मां कूष्मांडा को कुम्हड़ा अति प्रिय है, इसलिए भी इनको कूष्मांडा कहते हैं. हालांकि बृहद रूप में देखा जाए तो एक कुम्हड़े में अनेक बीज होते हैं, हर बीज में एक पौधे को जन्म देने की क्षमताहोती है. उसके अंदर सृजन की शक्ति होती है. मां ने इस पूरे ब्रह्मांड की रचना की है. उनके अंदर भी सृजन की शक्ति है.
जोभी सच्चे मन से मां कूष्मांडा की पूजा और सेवा करता है, उससे वह प्रसन्न हो जाती है. वे अपने भक्तों को यश, सुख, समृद्धि, अच्छी सेहत और आयु प्रदान करती हैं. जब भी आप मां कूष्मांडा की पूजा करें तो उनकी आरतीअवश्य करें. नीचे मां कूष्मांडा की आरती दी गई है.
मां कूष्मांडा की आरती
कूष्मांडा जय जग सुखदानी।
मुझ पर दया करो महारानी॥
पिगंला ज्वालामुखी निराली।
शाकंबरी मां भोली भाली॥ कूष्मांडा जय…
लाखों नाम निराले तेरे।
भक्त कई मतवाले तेरे॥
भीमा पर्वत पर है डेरा।
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥ कूष्मांडा जय…
सबकी सुनती हो जगदम्बे।
सुख पहुंचती हो मां अम्बे॥
तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥ कूष्मांडा जय…
मां के मन में ममता भारी।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥
तेरे दर पर किया है डेरा।
दूर करो मां संकट मेरा॥ कूष्मांडा जय…
मेरे कारज पूरे कर दो।
मेरे तुम भंडारे भर दो॥
तेरा दास तुझे ही ध्याए।
भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥ कूष्मांडा जय…




टिप्पणियां