top of page

कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एक शख्स को इंदौर से गिरफ्तार किया

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 21 नव॰ 2022
  • 2 मिनट पठन
कवि कुमार विश्वास को दिल्ली एमसीडी चुनाव के बीच जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने ईमेल के माध्यम से ये कहा है कि वह शहीद ऊधम सिंह की शपथ खाता है कि वह उन्हें मारेगा। इसके अलावा धमकी देने वाले ने कुमार से राम का महिमामंडन ना करने के लिए कहा।

ree

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के बीच कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया है। कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं 'मार देगें'। ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो, नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो?'


कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पांडे ने थानाध्यक्ष इंदिरापुरम, गाजियाबाद को इस मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें प्रवीण ने लिखा है कि कुमार विश्वास को पिछले कुछ दिनों से एक शख्स द्वारा ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इन ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने भगवान राम के लिए अपमानजनक बातें लिखी हैं और राम को महिमामंडित ना करने के लिए कहा है।

प्रवीण ने ये भी लिखा है कि धमकी देने वाले शख्स ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुमार विश्वास से बेहतर बताया है और उन पर टिप्पणी ना करने के लिए कहा है। ईमेल ने शख्स ने कहा है कि मैं शहीद उधम सिंह की कसम खाता हूं कि मैं तुझे (कुमार विश्वास) मारूंगा।


इंदौर से एक शख्स गिरफ्तार

कुमार विश्वास को धमकी देने के मामले में इंदौर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी-2, ट्रांस हिंडन, गाजियाबाद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'गिरफ्तार किए गए शख्स ने प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को धमकी भरे मेल अभद्र टिप्पणी करते हुए भेजे थे। अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।'

गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई और धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के बाद कुमार विश्वास ने पुलिस को शुक्रिया बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'आभार'


(Source: indiatv)

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page