कश्मीरी हिंदू की फिर आतंकियों ने की बेरहमी से हत्या, सुनील कुमार भट्ट का भाई भी घायल
- वीरेंद्र सक्सेना
- 17 अग॰ 2022
- 2 मिनट पठन
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि शोपियां के छोटेपोरा में सेब के बाग में आतंकियों ने फायरिंग की. इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के एक शख्स की मौत हुई है.

स्वतंत्रता दिवस के जश्न के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है. शोपियां में आतंकवादियों ने नागरिकों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई। घटना में मृतक का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम सुनील कुमार भट्ट और भाई का नाम पिंटू कुमार बताया जा रहा है.
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि शोपियां के छोटेपोरा में सेब के बाग में आतंकियों ने फायरिंग की. इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के एक शख्स की मौत हुई है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बल भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
सोमवार को ही फेंका ग्रेनेड
भाषा के अनुसार सोमवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किए गए दो ग्रेनेड हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के एक नागरिक सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी
दी। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने एक घंटे के भीतर दो ग्रेनेड हमले किए। उन्होंने कहा कि पहला हमला बडगाम जिले के चदूरा में अल्पसंख्यक बस्ती में किया गया, जबकि दूसरा हमला श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष पर किया गया।
बांदीपोरा में बिहार के व्यक्ति की हत्या
बिहार के मजदूर अमरेज की शुक्रवार को बांदीपोरा जिले में आतंकियों ने हत्या कर दी. घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले पुलवामा के गडूरा गांव में आतंकियों ने बिहार के एक मजदूर की हत्या कर दी थी. घायल की पहचान मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है।




टिप्पणियां