केएल राहुल के सामने बड़ी मुसीबत, धवन से करें ओपन या शुभमन गिल को बनाएं अपना साथी
- वीरेंद्र सक्सेना
- 15 अग॰ 2022
- 2 मिनट पठन
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ कौन ओपनिंग करेगा यह बड़ा सवाल है। केएल राहुल या शुभमन गिलके सलामी बल्लेबाज के रूप में धवन के साथ उतरने की संभावना है।

केएल राहुल चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं और वह जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए फिर से अपना जलवादिखाने के लिए तैयार हैं. यह वनडे सीरीज एशिया कप 2022 से पहले केएल राहुल के लिए एक बड़ा फ्लोर टेस्ट होगा और इसके जरिए वह लयमें वापसी करना चाहेंगे जो काफी अहम भी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या वह खुद वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ ओपनिंग करेंगे. याफिर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपेंगे।
शिखर धवन के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ कौन करेगा ओपनिंग?
भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के मैच 18, 20 और 22 अगस्त को खेलने हैं। शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप 2022 केलिए भारतीय टीम की योजना का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए शायद केएल राहुल ही पारी की शुरुआत करें। शिखर धवन के साथ इसके पीछे वजह यह है कि केएल राहुल लंबे समय से क्रिकेट केमैदान से बाहर हैं और इस समय उन्हें क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की जरूरत है ताकि वह फिर से फॉर्म में आ सकें. वैसे एक दिक्कतये भी है कि केएल राहुल फॉर्म में बिल्कुल भी नहीं होंगे और ऐसे में धवन के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
शुभमन गिल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और इन मैचों में 64, 43 और98 रन बनाए। गिल के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। ऐसे में देखना होगा कि केएल राहुल खुदओपनिंग के लिए आते हैं या फिर वह शुभमन गिल को मौका देते हैं। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता का मानना है कि एशिया कपको देखते हुए राहुल को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए, वहीं पूर्व टेस्ट ओपनर देवांग गांधी का भी मानना है कि गिल को तीसरे नंबर परमौका मिलना चाहिए.




टिप्पणियां