जेल में बंद किसानों के परिजनों से मिले राकेश टिकैत, कहा- आज खत्म होगा धरना
- वीरेंद्र सक्सेना
- 20 अग॰ 2022
- 1 मिनट पठन
धरने के दूसरे दिन बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जेल में बंद चारों किसानों के परिवारों से मुलाकात की. 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला जेल पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने जेल में बंद किसानों से मुलाकात कर परिवार और आर्थिक मदद का वादा किया है.

लखीमपुर खीरी में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले मंडी परिसर में 75 घंटे तक चले धरने के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले दिन की तुलना में दोगुनी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी, धरने के दूसरे दिन दोपहर करीब 12 बजे मौके पर पहुंचे राकेश टिकैत ने तिकुनिया हिंसा मामले में 120 बी आरोपी बताते हुए एक बार फिर मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंच से बर्खास्त करने की मांग की.
टिकैत ने बताया कि धरना आज ही खत्म हो जाएगा.
इस दौरान भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरने को संबोधित किया और जेल में बंद चारों किसानों के परिवारों से मुलाकात की. 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला जेल पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने जेल में बंद किसानों से मुलाकात कर परिवार और आर्थिक मदद का वादा किया है.
वहीं धरने के दौरान चौंकाने वाला मोड़ लेते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि वह 20 अगस्त की दोपहर बाद धरना खत्म करेंगे. जबकि, यह 21 अगस्त तक चलने वाला था। इस पर उन्होंने कहा कि उनका धरना सिर्फ तीन दिनों तक चलने वाला है। वहीं जब उन्होंने उल्लेख किया कि बैनर पर 21 अगस्त की तारीख लिखी हुई है तो उन्होंने कहा कि वह आंदोलन के बीज यहीं छोड़ देंगे जो भविष्य में एक बड़े आंदोलन का रूप लेगा.




टिप्पणियां