नीतीश कैबिनेट विस्तार: 30 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
- वीरेंद्र सक्सेना
- 16 अग॰ 2022
- 2 मिनट पठन
बिहार के नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. जदयू, राजद, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (एचयूएम) के करीब 30 विधायक मंगलवार सुबह 11.30 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे.

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई महागठबंधन सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार मंगलवार को होगा। नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह सुबह करीब 11.30 बजे होगा। राज्यपाल फागू चौहान राजभवन में करीब 30 विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे. राजद सुप्रीमोलालू प्रसाद यादव सोमवार को राजधानी पटना पहुंचने वाले थे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं आए. शपथ ग्रहण समारोह में उनके शामिल होने पर संशय बना हुआ है।
तय फॉर्मूले के मुताबिक महागठबंधन में शामिल राजद को 17, जदयू को 13, कांग्रेस को 2, हम को एक और निर्दलीय को एक मंत्री पद मिलनातय है. हालांकि, इन सभी मंत्रियों को आज शपथ नहीं दिलाई जाएगी। कुछ पद भविष्य के लिए खाली रखे जाएंगे। जदयू में कुछ पुराने चेहरों को हटाकर नए चेहरों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है।
कांग्रेस से सिर्फ दो मंत्री
बिहार विधानसभा में कांग्रेस के 19 विधायकों में से सिर्फ दो मंत्री शपथ लेंगे. इनमें अफाक आलम और मुरारी गौतम का नाम फाइनल हो गया है।पहले चार विधायकों के मंत्री बनने की बात चल रही थी लेकिन आम सहमति के अभाव में सिर्फ दो के नाम तय हो सके. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास के सामने हंगामा किया.
ये बन सकते हैं राजद से मंत्री
तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, कुमार सर्वजीत, समीर महासेठ, अनीता देवी, ललित यादव, ऋषि कुमार, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, कार्तिककुमार, सुधाकर सिंह, शमीम अहमद, रणविजय साहू, अख्तरुल इस्लाम शाहीन
ये बन सकते हैं जदयू से मंत्री
विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, संजय झा, अशोक कुमार चौधरी, लेशी सिंह, मदन साहनी, जामा खान, सुनील कुमार, शीला मंडल
वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HUM) से संतोष सुमन का मंत्री बनना तय है. इसके अलावा निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी मंगलवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे.
राजद के साथ स्पीकर का पद
राजद के खाते में विधानसभा अध्यक्ष का पद आ गया है। अध्यक्ष पद के लिए राजद की ओर से अवध बिहारी चौधरी का नाम चल रहा है. इसके अलावा आलोक मेहता को विधानसभा का अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है।




टिप्पणियां