top of page

मनीष सिसोदिया: CBI ने जारी किया लुक आउट नोटिस, देश छोड़ने पर रोक, सिसोदिया बोले कहा आना है मोदी जी?

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 21 अग॰ 2022
  • 1 मिनट पठन

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 13 लोगों को लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. जिसके बाद वह देश नहींछोड़कर नहीं जा सकते हैं.


ree

छापेमारी के बाद अब CBI ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ एक और बड़ीकार्रवाई की है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कियागया है. अब मनीष समेत इन 13 लोगों के विदेश जाने पर रोक लग गई है. इससे पहले सीबीआई की एक टीम नेमनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली. इस दौरान सीबीआई नेआबकारी नीति मामले को लेकर सिसोदिया और बाकी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नोटिस पर ट्वीट करते हुए कहा कि आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एकपैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्यानौटंकी है मोदी जी?, मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?




 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page