top of page

रोजर फ़ेडरर आख़िरी मैच में फूट-फूटकर रोए, नडाल भी ख़ुद को नहींरोक पाए

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 25 सित॰ 2022
  • 3 मिनट पठन
20 बार के ग्रैंडस्लेम चैंपियन रोजर फ़ेडरर ने टेनिस की दुनिया को अलविदा कहा. शुक्रवार की रात लेवर कप में अपना आख़िरी प्रोफ़ेशन मैच खेला. लेवर कप के डबल्स मुक़ाबले में रोजर फ़ेडरर और रफ़ाएल नडाल की जोड़ी कोर्ट पर अमेरिकी जोड़ी जैक सॉक और फ़्रांसेस टाइफ़ो के ख़िलाफ़ उतरी. कड़े मुक़ाबले में 4-6 7-6 (7-2) 11-9 से फ़ेडरर और नडाल की जोड़ी हार गई.
मैच ख़त्म होने के बाद कोर्ट पर बोलते हुए फ़ेडरर बेहद भावुक हो गए. वो बोलते हुए फूट-फूट कर रोए. उनके साथ उनके साथी खिलाड़ी और परिजन भी ग़मगीन दिखे.


ree


टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में शुमार हो चुके स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने शुक्रवार की रात नम आंखों से प्रोफ़ेशनल टेनिस को अलविदाकह दिया.

ये विदाई मैच इस लिहाज़ से भी ख़ासा अहम थी क्योंकि लेवर कप के इस मैच में उनके साथी खिलाड़ी उनके लंबे समय तक प्रतिद्वंद्वी रहे रफ़ाएल नडाल थे. प्रोफ़ेशनल करियर से रिटायरमेंट के बाद जब वो कोर्ट से निकल रहे थे तो 41 साल के खिलाड़ी के लिए लोगों ने खड़े होकर लंबे समय तक तालियां बजाईं.

टेनिस के इतिहास में बेस्ट खिलाड़ियों में शुमार फ़ेडरर ने 20 ग्रैंडस्लेम ख़िताब अपने नाम किए थे.


मैच के बाद अपने विदाई भाषण में फ़ेडरर ने कहा, "यह बहुत शानदार दिन था. मैं बहुत ख़ुश हूँ, दुखी नहीं हूँ. यहाँ आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं ख़ुश हूँ कि मैं यहाँ तक पहुँचा."


लंदन के ओटू एरिना में हुए इस मैच के दौरान हज़ारों प्रशंसक इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मौजूद थे. फ़ेडरर ने जब नडाल और अपनेसाथी खिलाड़ियों को गले लगाया तो वो रो पड़े.

यहीं नहीं नडाल भी अपने आंसुओं पर नियंत्रण रख सके. 36 साल के स्पैनिश खिलाड़ी उनके साथ ही बैठे थे जब ब्रिटिश गायिका एली गूल्डिंग नेगाना शुरू किया.

पुरुष वर्ग में लंबे समय तक एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी रहे फ़ेडरर और नडाल लेवर कप में यूरोप की ओर से मिलकर खेल रहे थे. दोनों का सालानाटीम इवेंट में मुक़ाबला अमेरिकी जोड़ी जैक सॉक और फ़्रांसेस टाइफ़ो से था.

पूरे सालभर कोर्ट से दूर रहने के बाद फ़ेडरर ने सॉक और टाइफ़ो के सामने शानदार खेल दिखाया लेकिन फ़ेडरर और नडाल की जोड़ी 4-6 7-6 (7-2) 11-9 से हार गई.


इस मैच में फ़ेडरर और नडाल की जोड़ी को 'फ़ेडाल' का नाम दिया गया था और यह जोड़ी लगभग मैच जीतने ही वाली थी. इसी हार के बाद फ़ेडरर का25 साल लंबा प्रोफ़ेशनल करियर समाप्त हो गया. यह उनका सिंगल्स और डबल्स का कुल 1750वां मैच था.


कोर्ट पर ही अपने भाषण के दौरान वो बोलते हुए अपने आंसुओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए. उन्होंने कहा, "यह एक शानदार यात्रा रही. मैं यह एक बारफिर से करना चाहूँगा."

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

लगातार ढलान पर जा रहा था करियर


रोजर फ़ेडरर का टेनिस करियर लगातार ढलान पर जा रहा था बीते दो सालों के दौरान वो घुटने की सर्जरी से जूझ रहे थे और इस समस्या से उबरने केलिए उन्हें तीन ऑपरेशन और कराने थे.

बीते साल विंबलडन के क्वॉर्टर फ़ाइनल में पोलैंड के हूबर्त हॉरकक्ज़ से हारने के बाद उन्होंने कोई भी प्रतियोगी मैच नहीं खेला था.


2020 की शुरुआत से लेकर अब तक 11 ग्रैंडस्लेम प्रतियोगिताओं के दौरान सिर्फ़ वो तीन में खेल पाए. ऐसी उम्मीद थी कि इस जुलाई में वो बड़ीप्रतियोगिताओं में वापसी कर पाने में सफल होंगे.

लेकिन एक स्कैन के बाद वो बुरी ख़बर आई. फ़ेडरर ने बीते सप्ताह घोषणा कर दी थी कि वो रिटायरमेंट लेंगे क्योंकि उनके 'शरीर के संदेश ने हाल मेंस्पष्ट कर दिया है.'

फ़ेडरर अपने अंतिम मैच पर एक पार्टी देने को लेकर भी बात कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि वो इस मौक़े का जश्न मनाना चाहते थे न कि इसे आख़िरीकी तरह देखना चाहते थे.

उनकी इच्छा के अनुरूप 17,500 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में ऐसा जश्न का माहौल देखा भी गया.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGE


 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page