top of page

शिंदे कैंप में बगावत! नाराज विधायक के ट्वीट ने दिए संकेत

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 13 अग॰ 2022
  • 2 मिनट पठन

संजय शिरसाट ने उद्धव ठाकरे का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें ठाकरे ने महाराष्ट्र को लेकर अपनी राय रखी थी। तभी से कयास लगाएजा रहे हैं कि उनका यह ट्वीट शिंदे खेमे के लिए चेतावनी है।


ree

महाराष्ट्र की सियासत में उथल-पुथल की खबरें सामने आ रही हैं. पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बगावत हुई थी। एकनाथ शिंदे नए मुख्यमंत्री बने। इसके बाद लंबे समय तक कैबिनेट विस्तार नहीं होने के कारण नई सरकार सवालों के घेरे में थी। अब जबकि कैबिनेट विस्तार भीहो गया है तो नए कयासों का जन्म हो गया है.



दरअसल शिंदे गुट में शामिल हुए औरंगाबाद पश्चिम विधायक संजय शिरसाट के एक ट्वीट ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है. उन्होंने एक ट्वीट में महाराष्ट्र के परिवार के मुखिया उद्धव ठाकरे को बताया है. तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि शिंदे खेमे में सबसे पहले शामिल हुए संजय शिरसात मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हैं.



ट्वीट पर स्पष्टीकरण

दरअसल, संजय शिरसाट ने उद्धव ठाकरे का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें ठाकरे ने महाराष्ट्र को लेकर अपनी राय रखी थी। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका यह ट्वीट शिंदे खेमे के लिए चेतावनी है। हालांकि संजय शिरसात ने कहा कि मेरे ट्वीट का मकसद यह था किजब आप एक परिवार के मुखिया की भूमिका निभा रहे हों तो आपको अपनी नहीं बल्कि अपने परिवार की राय का सम्मान करना चाहिए।


शिंदे को कोई नाराजगी नहीं

ट्वीट पर सफाई देते हुए शिरसात ने कहा कि मेरा ट्वीट इसलिए नहीं था कि मुझे मंत्री का पद नहीं मिला. उन्होंने कहा, मैं वही बोलता हूं जो मुझे सही लगता है। मेरा यह भी मानना ​​है कि उद्धव ठाकरे को एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था। "शिंदे खेमे में हम सभी खुश हैं।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page