top of page

Hardoi: गंदगी मिली तो कार्यवाही की जाएगी

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 28 सित॰ 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

हरदोई: रोग नियंत्रण के लिए पंचायत राज विभाग ने बड़ा कदम उठाया है .मच्छर जनित रोग से बचाव के लिए गांव और गलियों में साफ सफाई करने वाह जलभराव को दूर करने की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारियों को दी गई है साफ सफाई ना होने व जलभराव पाए जाने पर प्रधान और सचिव की जवाबदेही रखी गई है.

डीपीआरओ विनायक कुमार सिंह ने बताया ग्राम पंचायतों में गलियों की रोस्टर के मुताबिक सफाई का प्लान बनाने की जिम्मेदारी पंचायत सहायक व सफाई कर्मचारी की होगी इस कार्य की जवाबदेही प्रधान व सचिव की तय की गई है.


नालियों गलियों की सफाई झाड़ियों की कटाई सफाई की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारी व जवाबदेही प्रधान सचिव की होगी .इंडिया मारका नालों के चबूतरो का निर्माण गड्ढों का जलभराव समाप्त करवाने की जिम्मेदारी सचिव की होगी जवाबदेही एडीओ की तय की गई है नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव सफाई कर्मी को करना होगा.


एंटी लारवा का छिड़काव करवाने की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारी के साथ ही सचिव की भी होगी इसकी जवाबदेही एडीओ पंचायत की रहेगी तालाबों में जलकुंभी हटवाने की जिम्मेदारी रोजगार सेवक और जवाबदेही सचिव की होगी गांव में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यक्तिगत शौचालय के उपयोग की जिम्मेदारी खंड प्रेरक सचिव व प्रधान की होगी जवाबदेही एडीओ की होगी.

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page