top of page

Lakhimpur Kheri: चारपाई पर सोता रहा ग्रामीण, नीचे था मगरमच्छ, सुबह नजर पड़ी तो परिवार के उड़ गए होश

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 28 जुल॰ 2023
  • 1 मिनट पठन


लखीमपुर खीरी के फुटहा गांव में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में मगरमच्छ घुस आया। वह रातभर चारपाई के नीचे रहा, सुबह जब चारपाई पर सो रहे ग्रामीण की नींद खुली तो मगरमच्छ को देख उसके होश उड़ गए।


लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के फुटहा गांव में तालाब से निकलकर आया मगरमच्छ एक घर में रातभर चारपाई के नीचे लेटा रहा। सुबह जागने पर मगरमच्छ को देख ग्रामीण के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी में छोड़ दिया।

फुटहा गांव निवासी लालाराम का गांव के बाहर तालाब के किनारे मकान है। घर के दरवाजों में किवाड़ नहीं लगे हैं। मंगलवार को परिवार के सभी लोग अपनी-अपनी चारपाइयों पर सो रहे थे। इसी बीच किसी समय तालाब से निकलकर मगरमच्छ घर में घुस आया और लालाराम की चारपाई के नीचे रुका रहा। दहशत में आ गए परिवार के लोग बुधवार सुबह जब लालाराम जागकर जमीन पर पैर रखने जा रहा था, तभी उसकी निगाह मगरमच्छ पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। तुरंत उसने अपने पैर चारपाई पर खींच लिए और शोर मचाने लगा। बाद में किसी तरह छलांग लगाकर चारपाई से नीचे उतरा और घर के सभी लोगों को बाहर बुला लिया। सुबह पांच बजे 112 नंबर को फोन किया तो पीआरबी जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बांस के जरिए दबाकर मगरमच्छ को बोरी में बंद कर दिया। वन विभाग की टीम ने फॉरेस्टर अजय कुमार भार्गव की देखरेख में मगरमच्छ को नदी में ले जाकर छोड़ दिया।

Comments


bottom of page