top of page

LAKHIMPUR KHERI NEWS: Dengue :बांकेगंज में एक और ग्रामीण की मौत

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 8 नव॰ 2022
  • 2 मिनट पठन


बांकेगंज। क्षेत्र में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को गुलाबनगर निवासी 40 वर्षीय रतीश गुप्ता की मौत होगई। 24 घंटे में डेंगू से यह दूसरी मौत है। कई लोग बुखार की चपेट में हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के इंतजामयहां नाकाफी हैं। डेंगू की दवा तो दूर सीएचसी पर जांच के लिए किट तक नहीं है। मजबूरन मरीजों को प्राइवेटअस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है।

बांकेगंज सीएचसी क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे के अंदर कस्बा से सटे गुलाब नगर गांव निवासी 40 वर्षीय रतीश गुप्ता औरभम्मापुर गांव निवासी 55 वर्षीय रामनरेश की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई। क्षेत्र में कोई ऐसा गांव नहीं है, जहांडेंगू से पीड़ित लोग न हों। अस्पताल में डेंगू जांच का इंतजाम न होने के कारण लोग निजी पैथोलॉजी सेंटर से जांचकराकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। कुछ सरकारी अस्पतालों में भी जा रहे हैं लेकिन ठीक से इलाज न मिलपाने के कारण उन्हें भी प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेनी पड़ रही है। सीएचसी में आने वाले लोगों को बुखार की दवादेकर टरकाया जा रहा है।

अब जागा स्वास्थ्य विभाग, 70 मरीजों की हुई रैपिड जांच डेंगू से दो लोगों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा है। सोमवार को सीनियर फिजीशियन डॉ. अनीसुल हसनअंसारी के नेतृत्व में टीम भम्मापुर गांव पहुंची और बुखार से पीड़ित 70 लोगों की रैपिड जांच की। ग्रामीणों का कहना हैकि गांव में पसरी गंदगी से संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। साफ-सफाई के लिए तैनात सफाई कर्मी आज तक गांव मेंझांकने नहीं आया। गांव के लोग सफाई कर्मी की सूरत तक नहीं जानते। गांव के सामने बने तालाब की भी कभी सफाईनहीं की गई। तालाब में भरे बारिश के पानी में मच्छर पनप रहे हैं। भम्मापुर गांव निवासी उमेश मिश्रा का कहना है डेंगू के चलते बच्चों को शाम होते ही चारपाई पर दोहरी मच्छरदानीलगाकर सुला रहे हैं। घर के निकट तालाब में जमा मच्छरों से हमेशा बीमारी फैलने का डर बना रहता है। मच्छरों कोरोकने और मारने के सारे प्रयास असफल साबित हो रहे हैं। भम्मापुर गांव निवासी ओम नरायन मिश्रा का कहना है किबीमारियों खासकर डेंगू का इतना अधिक डर है कि कि शाम होते ही गांव और घर में बैठना मुश्किल हो जाता है।

‘अस्पताल में डेंगू जांच की किटें मंगाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के साथ ही मांग भेजी गई है। किट मिलतेही सीएचसी में बुखार पीड़ितों की डेंगू जांच की जाएगी। भम्मापुर गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भेजकर 70 लोगों कीरैपिड जांच कराकर उन्हें दवाइयां वितरित की गई हैं।’ - डॉ. एसके नरवरिया, अधीक्षक


(source :amarujala)

コメント


bottom of page