Lakhimpur Kheri NEWS : करंट लगने से बड़े भाई की मौत, छोटा झुलसा
- वीरेंद्र सक्सेना
- 24 अग॰ 2022
- 2 मिनट पठन
खमरिया,थाना इसानगर क्षेत्र के रुद्रपुर सलीम गांव में मंगलवार को खेत मालिकों की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली, जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच झूल रहा है. दोनों लड़के सगे भाई थे। लड़के जानवरों के लिए चारा लेकर खेत से लौट रहे थे। वे पड़ोस के खेत में बाड़ में करंट की चपेट में आ गए। बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा अस्पताल में भर्ती है। बेटे की मौत से दुखी पिता ने खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

थाना इसानगर के ग्राम रुद्रपुर सलीम में 11 वर्षीय बालक दीपू और उसका छोटा भाई विक्की पुत्र रामचंद्र मंगलवार को मवेशियों के लिए घास काटने के लिए घर के पीछे गए थे. घर के पीछे धर्मेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, राम सिंह का खेत है और इन लोगों ने खेत की रक्षा के लिए खंभों में चारो तरफ से कांटेदार तार लगा रखे हैं. इन तारों में चलनी डालकर बिजली के खंभे से करंट प्रवाहित किया गया। ताकि आसपास घूम रही गाय व अन्य मवेशी किसी भी तरह से फसलों को नुकसान न पहुंचा सकें।
दोपहर में जब दीपू और विक्की घास काट कर वापस आ रहे थे। तभी चारों ओर कांटेदार तार में करंट चलने से वह पकड़ में आ गया। मृतक के पिता रामचंद्र ने बताया कि विक्की ने दीपू को बचाने की कोशिश की तो विक्की को भी करंट लग गया. दीपू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्की गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिजन विक्की को सीएचसी इसनगर ले गए। उसका इलाज किया जा रहा है, जबकि मृतक दीपू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने बताया कि मृतक के पिता रामचंद्र की शिकायत पर रुद्रपुर सलीम थाना ईसानगर निवासी धर्मेंद्र सिंह, गुलाब सिंह व राम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
बाड़ में करंट न छोड़ें
खमरिया। एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आबादी वाले इलाकों में कंटीले तारों की बाड़ और बिजली के करंट से बचना चाहिए. करंट लगने से किसी की भी जान को खतरा हो सकता है। दूसरे, बाड़ में छलनी लगाकर करंट का संचालन करना भी कानूनी अपराध है। मामले की जांच कराई जाएगी। लोहे की बाड़ के माध्यम से विद्युत प्रवाह न करें, यह पकड़े जाने वाले किसी भी निर्दोष व्यक्ति को मार देगा।




टिप्पणियां