Lakhimpur Kheri News: खाते में फ्रॉड की रकम डाली और ओटीपी पूछ कर गायब भी कर दी
- वीरेंद्र सक्सेना
- 25 अग॰ 2022
- 2 मिनट पठन
लखीमपुर खीरी:अभी तक मोबाइल पर ओटीपी के जरिए ही साइबर ठगी से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे अब जालसाज और नए तरीके अपना रहे हैं जालसाज ने एक युवक को नौकरी का झांसा देकर नोएडा बुलाया और उसके खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर करा कर फिर कई खतों में रकम पहुँचवा दी

मोहम्मदी के ग्राम सरैया विलियम निवासी अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उसके मोबाइल पर अभय प्रताप सिंह, भास्कर सिंह नाम के व्यक्ति ने फोन किया कहा कि उसके पास बिजली विभाग की दैनिक भोगी नौकरी नोएडा के सेक्टर 59 म है .
यहां आ जाए तो उसे नौकरी मिल जाएगी अनुज बीती 28 जुलाई को नोएडा में वहां पहुंच गया अनुज ने बताया कि वहां अभय ने 12 दिन तक अपने मोबाइल पर मीटर रीडिंग के बारे में उसे बताया .जब अनुज रक्षाबंधन पर घर आने के लिए तैयार हुआ और अभय से वेतन मांगा तो उसने वेतन देने के लिए अनुज की पासबुक व एटीएम कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड लेकर कहा कि तुम्हारे खाते में वेतन भेज देंगे.
10 अगस्त को जब अनुज नोएडा से घर आ रहा था तो रास्ते में मोबाइल पर मैसेज आया की उसके खाते में ₹9,95,150 क्रेडिट होने की बात थी इस पर उसने अभय प्रताप सिंह को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि या कर्मचारियों की तनख्वाह देने के लिए उसके खाते में रुपए मंगा लिया है
वो OTP देता रहे और सारे कर्मचारियों का वेतन बांट दिया जाएगा .16 अगस्त को जब अनुज अपनी एचडीएफसी बैंक शाखा मोहम्मदी पहुंचा तो वहां शाखा प्रबंधक ने बताया कि उसके खाते में फ्रॉड का रुपया आया है इसलिए खाता ब्लॉक कर दिया गया है तब उसको अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई
अनुज ने बताया कि उसके एचडीएफसी बैंक खाता से अभय प्रताप सिंह ने धोखाधड़ी करते हुए 546999 रुपए अन्य को ट्रांसफर कर दिए हैं इस मामले में आईजीआरएस(IGRS) पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत 18 अगस्त को भेजी पर एफआईआर(FIR) दर्ज नहीं हुई है. अब उस ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है डीएम ने पुलिस को मामले की जांच पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं




टिप्पणियां