Lakhimpur Kheri News:बाढ़ के पानी के साथ आए सैकड़ों मगरमच्छ
- वीरेंद्र सक्सेना
- 28 सित॰ 2022
- 2 मिनट पठन

लखीमपुर खीरी: जिले में बाढ़ के पानी के साथ मगरमच्छ आ गए हैं. इन मगरमच्छों का खौफ 22 गाँवो में है .शनिवार को सदर तहसील में मगरमच्छ एक बुजुर्ग को खींच कर ले गए और जान ले ली.वहीं वन विभाग इनके रेस्क्यू के रिकॉर्ड बता कर खुद की पीठ थपथपा रहा है .साथ ही मगरमच्छ का हमला साबित होने और इसमें जान गवाने वाले ग्रामीणों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का दावा कर रहा है .
नदियों में आई बाढ़ और शहर से सटे इलाकों में नाले के सहारे मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं .पलिया मोहम्मदी ,निघासन, धौराहरा और सदर तहसील के नदी किनारे बसे करीब 22 गांव इन दिनों मगरमच्छों की मौजूदगी से भय में है .गांव वाले बता रहे हैं कि मगरमच्छ नदी से निकलकर गांव में घुस जाते हैं कभी खलिहान में बैठे रहते हैं कभी आंगन तक आ जाते हैं.
खौफ का आलम यह है कि मगरमच्छों के डर से लोग रपटा पुल या नाला पार नहीं करते .कई लोग इनके हमलों में घायल हुए हैं .ग्रामीणों के मुताबिक मौजूदा समय में करीब 40 मगरमच्छ नदियों से निकलकर गांव और आसपास के खेतों में घुस आए हैं खेतों में घात लगाए बैठे मगरमच्छों का शिकार ग्रामीण बन रहे हैं.
शहर से सटी उल्ल नदी , कड़वा और शारदा नदी में मगरमच्छों की अच्छी खासी संख्या है .इनमें चार सौ से अधिक होने का अनुमान है हालांकि वन विभाग के पास ना तो इनकी सही गिनती है और ना या डाटा की किस नदी में इनकी कितनी संख्या क्या है. वन विभाग के अफसर दावा करते हैं कि मगरमच्छों को लेकर लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जाता है साथ ही लोगों को इनकी मौजूदगी होने पर तुरंत सूचना देने को भी जागरूक किया जा रहा है. इस साल मार्च से अभी तक दक्षिण खीरी वन विभाग और दुधवा टाइगर रिजर्व के भवन में करीब 100 से ज्यादा मगरमच्छों को रेस्क्यू किया गया|




टिप्पणियां