Lakhimpur Kheri NEWS:लंपी वायरस से संक्रमित दो मवेशियों की मौत
- वीरेंद्र सक्सेना
- 28 अक्टू॰ 2022
- 1 मिनट पठन

उचौलिया। कस्ब में लंपी वायरस से बड़ी संख्या में मवेशी बीमार है। इनमें दो मवेशियों की मौत हो चुकी है।
कस्बा निवासी सर्वेश, मजीद और अन्य कई लोगों की गायें लंपी वायरस से संक्रमित हो गई थीं। मजीद की पत्नी रेशमाने बताया कि बीमारी से उनके बछड़ा, बछिया की मौत हो गई। बीमार गायें अभी तक ठीक नहीं हो सकी हैं। सर्वेश के पुत्ररजनीश ने बताया कि उसकी गर्भवती गाय करीब 20 दिन पहले लंपी वायरस से संक्रमित हो गई थी। इसके एक सप्ताहबाद उसका बच्चा पेट में ही मर गया। गाय अभी तक ठीक नहीं हुई है। रजनीश के मुताबिक डाक्टर ने बाहर की दवायेंलिखी हैं, वही खरीद कर दे रहे हैं। मजीद की पत्नी रेशमा ने बताया कि बीमारी के कारण गायों ने दूध देना बंद कर दियाहै। मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर इलाज करा रहे हैं।
(source aramujala)




टिप्पणियां