top of page

PAKISTAN: POLIO टीकाकरण टीम पर हमला, खैबर पख्तूनख्वा में हुई गोलीबारी, 4 पुलिसकर्मियों की मौत

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 18 अक्टू॰ 2022
  • 1 मिनट पठन
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने पोलियो टीकाकरण टीम पर गोलीबारी की।इससे पोलियो टीम की सिक्योरिटी में तैनात 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। अधिकारियों नेबताया कि घटना टैंक जिले के गुल ईमान इलाके में हुई है। हमलावरों ने उस पुलिस वैन पर हमला किया, जिसमें घर-घर जाकर पोलियो टीकाकरण करने वाली टीम सवार थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस और हमलावरों के बीच लंबे समय तक गोलीबारी जारी रही। फिलहाल किसीसंगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ree

28 जून को भी हुआ था हमला, 3 की मौत पाकिस्तान में बीते कुछ महीनों से पोलियो टीकाकरण टीम पर हमले बढ़ गए हैं। 28 जून को पाकिस्तान के उत्तरीवजीरिस्तान कबायली जिले में भी पोलियो रोधी टीकाकरण करने गई टीम पर हमला हुआ था, जिसमें 2 पुलिसकर्मियोंसमेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। 30 जुलाई को पेशावर जिले के दाउदजई इलाके में पोलियो कर्मियों की सुरक्षा मेंतैनात बंदूकधारियों ने पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी थी।

खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस अधिकारी को गोली मारी 1 अगस्त को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो कर्मियों की टीम की सुरक्षा में तैनात एकपुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद 15 अगस्त को खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीम कीसुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी गई थी।


पोलियो टीम पर इसलिए हो रहे हमले पाकिस्तान के कई इलाकों में लोग पोलियो रोधी टीकाकरण के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि पोलियो की बूंदें लोगोंमें बांझपन का कारण बनती हैं। हालांकि सरकार लोगों को समझा रही है कि यह अभियान आपकी सुरक्षा के लिए है।


(source: Bhaskar)


 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page