top of page

SITAPUR NEWS: शासन द्वारा चलायी जा रही OTS योजना में 03 दिन का समय बचा शेष

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 24 अग॰ 2022
  • 1 मिनट पठन

शासन द्वारा चलायी जा रही अति महत्वपूर्ण एक मुश्त शास्ति समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ वाहन स्वामियों को मिल रहा है। एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी ने बताया कि सिर्फ 03 दिन का समय ही शेष बचा है।


ree

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) सीतापुर ने बताया 26 अगस्त 2022 तक ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।उन्होने योजना में अब तक की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि सीतापुर जनपद में अब तक 339 वाहन स्वामियों ने ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है।


योजना के तहत 220 वाहन स्वामियों की तकरीबन 52 लाख से अधिक की PENALTY माफ की जा चुकी है। 26 अगस्त 2022 के बाद ओटीएस योजना में कोई भी रजिस्ट्रेशन नही किया जायेगा। उन्होने बताया कि योजना के

तहत 1000/- उचय रूपये का शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है रजिस्ट्रेशन के बाद 30 दिनो के भीतर कर (टैक्स) जमा करना होगा। योजना के तहत वाहन के road tax पर लगायी गयी पूरी पेनाल्टी माफ की जा रही है। उन्होने बताया कि 01 अप्रैल 2020 तक पंजीकृत सभी वाहन स्वामी इस योजना का लाभ उठा सकते है। जनपद में 4438 वाहन बकाया में संचालित है।





टिप्पणियां


bottom of page