top of page

डोनाल्ड ट्रंप ने FBI पर लगाया पासपोर्ट चोरी का आरोप

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 17 अग॰ 2022
  • 2 मिनट पठन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर उन्होंने अपने समर्थकों को शांत नहीं किया तो अमेरिका जल जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि एफबीआई ने उनके तीन पासपोर्ट चुरा लिए हैं।


ree

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि एफबीआई ने उनका पासपोर्ट चुरा लिया है। एफबीआई ने पिछले हफ्ते उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा कि मार-ए-लागो पर छापेमारी के दौरान एफबीआई ने उनके तीन पासपोर्ट चुरा लिए थे। उन्होंने इस छापेमारी को राजनीतिक साजिश भी बताया है. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट नहीं चाहते कि वह फिर से राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ें। ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर वह खुद अपने समर्थकों को शांत नहीं करेंगे तो पूरा देश जल जाएगा।


वहीं डोनाल्ड ट्रंप के ठिकाने पर छापेमारी के बाद से उनके समर्थक नाराज हैं और उन्होंने गृहयुद्ध की धमकी देना शुरू कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि व्हाइट हाउस से बाहर निकलते वक्त कई गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए। इसको लेकर एफबीआई ने छापेमारी की थी। हालांकि, एफबीआई को ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है। एजेंसी का कहना है कि जांच अभी जारी है।


डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, देश बेहद खतरनाक स्थिति में है। ऐसा गुस्सा मैंने पहले कभी नहीं देखा। आपको बता दें कि पिछले वीकेंड ट्रंप के कई समर्थक भी कई जगह हथियारों के साथ जमा हुए थे. इसके बाद सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।


डोनाल्ड ट्रंप पर व्हाइट हाउस से निकलने से पहले कई दस्तावेजों को टॉयलेट में फ्लश करने का भी आरोप है. इस वजह से शौचालय भी चोक हो गया। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया है. लेकिन इसे लेकर एजेंसियां ​​लगातार छापेमारी कर रही हैं.

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page