बांदीपोरा कश्मीर में आतंकियों ने की बिहार के मजदूर की हत्या, अब तक 25 लोगों की मौत
- वीरेंद्र सक्सेना
- 12 अग॰ 2022
- 2 मिनट पठन
कश्मीर में टारगेट किलिंग अमररेज के साथ रहने वाले उसके भाई ने बताया कि यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात करीब 1220 बजे हुई. फायरिंग की आवाज सुनकर हम जाग गए। हमें लगा कि बाहर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर, जेएनएन : कश्मीर में गूंज रहे देशभक्ति के गीत, घर-घर में लहराते तिरंगा और हिंदोस्तान जिंदाबाद के नारों की गूंज सुनकर आतंकी दंग हैं. स्वतंत्रता दिवस की खुशी में खलल डालने के लिए आतंकी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। लोगों में दहशत पैदा करने के इरादे से आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग के तहत दूसरे राज्य के गरीब मजदूर युवकों की जान ले ली. हत्या की यह घटना कश्मीर के बांदीपोरा जिले की है. इस साल अब तक कश्मीर में टारगेट किलिंग के तहत आतंकियों ने 25 लोगों की हत्या कर दी है।
बांदीपोरा के सोदनारा सुबल में रहने वाले बिहार के एक मजदूर युवक को निशाना बनाते हुए देर रात आतंकियों ने उसकी हत्या कर दी. मजदूर की पहचान बिहार के मधेपुरा बेसरा निवासी मोहम्मद जलील के 19 पुत्र मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि आतंकियों की पहचान की जा सके।
अमरेज के साथ रहने वाले उसके भाई ने बताया कि घटना गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात करीब 12:20 बजे हुई. फायरिंग की आवाज सुनकर हम जाग गए। हमें लगा कि बाहर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अचानक मैंने देखा कि अमरेज उसके साथ नहीं था। पहले तो लगा कि वह शौचालय गया होगा, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो हम दोनों उसे देखने बाहर गए। आंगन के बाहर अमरेज खून से लथपथ पड़ा था। हमने आसपास के लोगों को जगाया और इस बीच पुलिस को भी सूचना दी। उसे हाजिन अस्पताल ले जाया गया। वह अपनी सांस रोक रहा था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे स्किम्स अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. हमलावरों का पता लगाया जा रहा है। कश्मीर जोन पुलिस ने इस हमले की पुष्टि करते हुए मामले से जुड़ी सारी जानकारी ट्विटर पर साझा की है. पुलिस आसपास के इलाकों से पूछताछ कर रही है। आतंकियों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी आतंकी कश्मीर में टारगेट किलिंग करते रहे हैं। कश्मीर में इस साल टारगेट किलिंग करते हुए आतंकियों ने 25 लोगों की जान ले ली है। हालांकि इन हत्याओं में शामिल ज्यादातर आतंकी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए।




टिप्पणियां