top of page

मशहूर बंगाली एक्ट्रेस Aindrila Sharma का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 22 नव॰ 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

Aindrila Sharma: मनोरंजन जगत से बुरी खबर सामने आ रही है। पॉपुलर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन हो गया है।

Aindrila Sharma: पॉपुलर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियेक अरेस्ट के चलते कोलकाता के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। लंबे समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। वह कोमा में थीं।


बता दें फैंस इस खबर को सुनने के बाद से ही बेहद दुखी हैं। खबरों के अनुसार उन्हें वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया था। लेकिन रविवार को एंड्रिला जिंदगी की जंग जीत नहीं पाई। बीते 1 नवंबर को एंड्रिला शर्मा को ब्रेन स्ट्रोक आया था। इसके बाद एंड्रिला शर्मा की हालात बिगड़ी गई और उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया। 14 नवंबर को हॉस्पिटल में एंड्रिला को एक साथ कई कार्डियेक अरेस्ट आए, जिस कारण एंड्रिला की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई।

2 बार हुआ था कैंसर

एंड्रिला को 2 बार कैंसर भी हो चुका था। एंड्रिला शर्मा बंगाली सिनेमा की जानी-मानी कलाकार हैं और ओटीटी के भी कई शो वो कर चुकी हैं। एंड्रिला शर्मा बंगाली सिनेमा में ज्यादा नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'झूमर' से की थी। एंड्रिला ने हाल ही में 2 OTT प्रोजेक्ट्स भी किए हैं।



(source india tv)

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page