मासूम बच्ची की मौत क बाद क्लिनिक पे बरस पड़े परिजन
- वीरेंद्र सक्सेना
- 21 नव॰ 2022
- 2 मिनट पठन

ममरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के रोशननगर गांव में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित निजी क्लीनिक पर मैलानी थाना क्षेत्र के गांवदूलीपुर निवासी तीन वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने काआरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। परिजन डॉक्टर से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
रोशननगर गांव में एक निजी क्लीनिक संचालित है। गांव दूलीपुर निवासी पवन कुमार और उसकी पत्नी बांटो देवी नेबताया कि उनकी तीन वर्षीय बच्ची पायल देवी बुखार और पेट दर्द से पीड़ित थी। पांच दिन से उसका इलाज इसीक्लीनिक पर चल रहा था। पवन कुमार का कहना है कि शनिवार सुबह बच्ची को मां के साथ क्लीनिक पर छोड़कर रुपयेका इंतजाम करने घर चले गए। आरोप लगाया कि इसी बीच डॉक्टर ने बच्ची को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससेउसकी क्लीनिक पर ही मौत हो गई।
बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव क्लीनिक पर रखकर हंगामा किया। डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाने से इन्कारकिया। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में मुआवजे को लेकर वार्ता चल रही थी। डॉक्टर का कहना है कि परिजन 10 लाख रुपये मांग रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस बाबत कोई सूचना देने थाने नहीं आया है। धड़ल्ले से अवैध रूप से चल रहे हैं नर्सिंग होम और पौथोलॉजी सेंटर नोडल अधिकारी नियुक्त होने का भी नहीं पड़ा असर अमर उजाला ब्यूरो
पसगवां। नोडल अधिकारी की नियुक्ति के बाद भी धड़ल्ले से अवैध रूप से नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटर चल रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ अश्वनि कुमार वर्मा ने सीएमओ के आदेश पर 29 सितंबर को बरवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रप्रभारी डॉ प्रमोद वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। उसके बाद सिर्फ खखरा में एक नर्सिंग होम को सीलकिया गया। ब्लॉक क्षेत्र के सल्लिया, बरखेरिया जाट, बरवर, उचौलिया, मोहम्मदपुर ताजपुर, मोहदियापुर, पिहानी बसअड्डा जंगबहादुरगंज आदि स्थानों पर अब भी धड़ल्ले में अवैध रूप से नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटर चल रहे हैं।
जंगबहादुरगंज में गैर पंजीकृत छह पैथोलॉजी सेंटर संचालित हैं। कुछ दिन पहले मोहम्मदी के एक नर्सिंग होम में एकनवजात की मौत हो गई थी, जिसमें गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ था, बावजूद इसके अवैध रूप से नर्सिंगहोम और पैथोलॉजी सेंटर का संचालन पूर्ववत ही हो रहा है। नोडल अधिकारी ने बताया कि वह गोपनीय जांच करा रहे हैं उसके बाद सभी नर्सिंग होम की जांच कर कार्रवाई कीजाएगी। अधीक्षक डॉ. अश्वनि कुमार वर्मा ने भी अभियान चलाने की बात कही है।
(source: Amarujala)
Comments