top of page

युवक की संदिग्ध हालत में मौत

  • वीरेंद्र सक्सेना
  • 21 अग॰ 2022
  • 1 मिनट पठन

हरगांव थाना क्षेत्र में कमरे में लटकता हुआ मिला शव रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए अपनी पत्नी के साथ ससुराल मुद्रासन में आया हुआ था.


ree

हरगांव थाना क्षेत्र का एक युवक रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए अपनी पत्नी के साथ ससुराल मुद्रासन में आया हुआ था. जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई .


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसेहरानाथ के मजरा काजीपुर निवासी, सुशील कुमार पुत्र मंगरे लाल का 32 वर्षीय पुत्र हरजीत ,रक्षाबंधन के दिन अपनी पत्नी के साथ राखी बांधने अपनी ससुराल ग्राम मुद्रासन निवासी रामदास पुत्र जगन्नाथ के यहां आया हुआ था.


यहां पर संदिग्ध हालत में उसका शव शनिवार रात घर के कमरे में लटकता हुआ मिला मृत्यु की सूचना पर मौके पर पहुंचे उसके पिता सुशील कुमार ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच की जा रही है.

टिप्पणियां


bottom of page