राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का २ दिवसीय खीरी दौरा प्रारम्भ
- वीरेंद्र सक्सेना
- 21 नव॰ 2022
- 2 मिनट पठन

लखीमपुर खीरी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को दो दिवसीय भ्रमण पर खीरी आएंगी। उनके कार्यक्रम को लेकरजिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को डीएम-एसपी ने पुलिस लाइंस परिसर में बने हेलिपैड कानिरीक्षण करने के बाद कलक्ट्रेट सभागार सहित पूरे कार्यक्रम के लिए नियत रूट का स्वयं भ्रमण कर समीक्षा की।
सुबह 10 बजे पहुंचेंगी राज्यपाल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार की सुबह 10 बजे पुलिस लाइंस ग्राउंड में बने हेलीपैड पर हेलिकाप्टर से उतरेंगी। यहांसे कलक्ट्रेट सभागार जाकर अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगी। 11:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेजमें आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होंगी। इसके बाद उनका हेलिकॉप्टर पलिया हवाई पट्टी पर पहुंचेगा, जहां से वहदुधवा नेशनल पार्क जाएंगी और वन विभाग के कर्मचारियों, महावतों के साथ संवाद करेंगी। रात्रि विश्राम दुधवा में करनेके बाद अगले दिन 21 नवंबर को थारू जनजाति बाहुल्य गांव का दौरा करेंगी, जहां एकलव्य मॉडल स्कूल सौनहा कानिरीक्षण करने के साथ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। राज्यपाल वहां से दोपहर बादपीलीभीत के लिए रवाना हो जाएंगी।
दुधवा डीडी के साथ एसडीएम ने तैयारियों को लेकर की चर्चा
पलियाकलां। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि रविवार को करीब दो बजे के बाद पलिया हवाई पट्टी पर राज्यपालहेलिकॉप्टर से उतरेंगी। इसके बाद वह दुधवा पर्यटन परिसर पहुंचेंगी। पहले दुधवा पहुंचना है। शुक्रवार की देर शाम दुधवा पार्क के डीडी डॉ रंगाराजू टी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।राज्यपाल द्वारा यहां दुधवा के महावतों व अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। रात्रि विश्राम दुधवा में ही रहेगा।सोमवार को राज्यपाल का काफिला सौनहा के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के लिए सुबह करीब सवा दस बजेरवाना होगा। उधर, दुधवा से लेकर थारू क्षेत्र चंदनचौकी तक पूरे दिन अधिकारी चक्कर लगाते हुए कार्यक्रम स्थलों कानिरीक्षण करते रहे। सौनहा स्कूल में लगने वाले एक जिला एक उत्पाद स्टाल का निरीक्षण से पूर्व व्यवस्थाएं सही औरबेहतर बनाने के लिए अधिकारी अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र को भी सीडीपीओ द्वारा बेहतरव्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए।




टिप्पणियां