शहर मे डोर-टू-डोर कूड़ा उठाना बंद..
- वीरेंद्र सक्सेना
- 21 अग॰ 2022
- 2 मिनट पठन
सीतापुर शहर में अब डोर टू डोर कूड़ा उठाना बंद नगर पालिका प्रशासन ने सफाई कार्य बेहतर ना होने पर कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया है| अगर कोई कर कर्मचारी किसी के घर जाकर कूड़ा कलेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी .

सीतापुर शहर में अब डोर टू डोर कूड़ा उठाना नहीं होगा नगर पालिका प्रशासन ने सफाई कार्य बेहतर ना होने पर कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया है .अब अगर कोई व्यक्ति बाहर में कूड़ा उठाने के नाम पर वसूली करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी .
नए सिरे से टेंडर होने के बाद कूड़ा उठाने का कार्य शुरू होगा शहर की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए नगर पालिका प्रशासन न्यू डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था शुरू की थी सुबह के समय सफाई कर्मचारी घर जाकर सूखा वह गीला कूड़ा अलग अलग तरीके से कलेक्ट करते थे .
कंपनी की तरफ से लापरवाही बरती जा रही थी मोहल्लों में रोजाना सफाई वाहन नहीं पहुंच रहे थे इस से कूड़ा कलेक्शन नहीं हो पा रहा था. नगरपालिका को इसकी बराबर शिकायत मिल रही थी नगरपालिका ने मेसर्स J शार्क टेक्नोलॉजी लखनऊ को कई बार चेतावनी दी थी इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ .इस पर नगर पालिका ने इस कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया है.
टेंडर निरस्त होने के बाद शहर में कूड़ा उठाने तत्काल प्रभाव से बंद हो गया है जब तक नए सिरे से किसी कंपनी का टेंडर नहीं होगा तब तक कार्य बाधित रहेगा .
E.O वैभव त्रिपाठी ने बताया कि टेंडर निरस्त कर दिया गया है अगर कोई कर कर्मचारी किसी के घर जाकर कूड़ा कलेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी शहर के निवासी नगर पालिका के कंट्रोल रूम नंबर जीरो 058622448 58 वह 9451512828,9415123816 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं अब जल्द ही नए सिरे से टेंडर निकाल कर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था शुरू की जाएगी.




टिप्पणियां